Saturday 11 February 2023

Army Ordnance Corps Recruitment 2023: आर्मी में 10वीं पास के लिए निकली 1793 वैकेंसी सैलरी 63000 से भी ज्यादा

Army Ordnance Corps Recruitment 2023:


इंडियन आर्मी में सेना आयुध कोर रक्षा मंत्रालय ने ट्रेड्समैन मेट और फायरमैन पदों पर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया इस भर्ती में 1793 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aocrecruitment.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कब से कब तक करें आवेदन :

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन 6 फरवरी 2023 से शुरू हो चुका है योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 26 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Army Ordnance Corps Recruitment 2023: में खाली पदों का विवरण :
कुल 1793 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है जिसमें ट्रेड्समैन के 1249 पर तथा फायरमैन के 544 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं -

ट्रेड्समैन : 1249 पद
फायरमैन : 544 पद
कुल खाली पद :1793 पद 

Region Wise Vacancy List :

आवेदन के लिए जरुरी योग्यता :

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है ट्रेड्समैन पद के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।

अभ्यर्थी की आयु :

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 26 फरवरी 2023 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक होनी चाहिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के शारीरिक मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आयु सीमा में किसको मिलेगी कितनी छूट :

चयन प्रक्रिया :

 ट्रेड्समैन और फायरमैन पदों पर उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के परफार्मेंस के आधार पर होगा जिसमें फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा शामिल है। इसमें पहला चरण फिजिकल टेस्ट होगा।


फिजिकल टेस्ट :

ट्रेड्समैन मैट पद के लिए फिजिकल टेस्ट :

  ट्रेड्समैन मैट Male के लिए फिजिकल टेस्ट में सबसे पहले 1.5 किलोमीटर की दौड़ होगी  जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग के लिए 6 मिनट से लेकर 9 मिनट 22 सेकंड तक समय सीमा दी गई है। इसके बाद इसके बाद 50 केजी वजन वजन उठाकर 200 मीटर की दौड़ होगी। इस रेस में भी समय सीमा अलग-अलग आयु वर्ग के अनुसार होगी।
ट्रेड्समैन मैट Female के लिए फिजिकल टेस्ट में  1.5 किलोमीटर की रेस 8 मिनट 26 सेकंड में तथा 50 केजी वजन के साथ 200 मीटर की रेस 2 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी।

फायरमैन पद के लिए फिजिकल टेस्ट :

Height : 165 CMS 
SC जाति के अभ्यर्थी को हाईट में 2.5 सेमी की छूट दी जाएगी।

Chest :             Unexpanded      - 81.5 CMS
                         Expanded           - 86    CMS
Weight :.                                      - 50    Kg

फायरमैन पद के लिए दौड़ 1.6 किलोमीटर की होगी जिसमें पुरुष कैंडिडेट के को 6 मिनट तथा महिला कैंडिडेट को 8 मिनट 26 सेकंड में रेस पूरी करनी होगी। इस दौड़ में भी आयोग के अनुसार दौड़ की समय सीमा में छूट दी जाएगी।

लिखित परीक्षा के लिए सिलेबस :

लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 50 प्रश्न, मैथ के 25 प्रश्न, जनरल इंग्लिश के 25 प्रश्न तथा जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न आएंगे जो कुल 150 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न 1-1 नंबर का होगा लिखित परीक्षा की समयावधि 2 घंटे की होगी।
कितनी होगी सैलरी :
ट्रेड्समैन मेट :लेवल-1 के तहत 18000 से 56600 रुपए तक
फायरमैन :लेवल 2 के तहत 19900 से 63200 रुपए तक


जानिए कैसे करें आवेदन ?

स्टेप 1: सबसे पहले AOC की आधिकारिक वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर क्रिएट लॉग इन पर क्लिक करके पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें. 
स्टेप 3: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें. 
स्टेप 4: ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें. 
स्टेप 5: आगे के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें. 

0 comments:

Post a Comment